गोरखपुर दौरा: 2 दिन अपने शहर में रहेंगे सीएम योगी, मंदिर में बिताएंगे रात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। सीएम वहां पहले दिन भाजपा जिला महानगर कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद वहां गोरखपुर विश्वविद्यालय में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

गोरखपुर दौरा: 2 दिन अपने शहर में रहेंगे सीएम योगी

शाम को वह गोरखनाथ ब्लड बैंक के तत्वाधान में होने वाली वैज्ञानिक गोष्ठी में भाग लेंगे। अगले दिन 30 अप्रैल को वह देवरिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे। वहां से वह गोरखपुर आकर स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद माधव धाम संघ कार्यालय पर वह संघ की समन्वय बैठक में भाग लेंगे।

योगी का कार्यक्रम

1.30 बजे वे लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे गोरखपुर आएंगे। 

3 बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 3.35 बजे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लगातार कई कार्यक्रम हैं। रात को गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे। 
30 अप्रैल सुबह देवरिया से सलेमपुर जाएंगे और 11 बजे दिव्यांगों के कैंप का उदघाटन करेंगे।

Back to top button