पंजाब: बटाला में कांग्रेसियों के घरों पर ED की रेड

पंजाब में लोकसभा के मतदान से पहले शनिवार सुबह बटाला के बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर छापेमारी हुई। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है। यह छापेमारी ईडी की बताई जा रही है, हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने जानकारी सांझा नहीं की है कि किस कारण से ईडी ने छापामारी की है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बटाला के मेयर सुखदीप सिंह सुख तेजा, शराब व्यापारी राजिंदर कुमार पप्पू जैतीपुरिया और पप्पू जैतीपुरिया के मैनेजर गोपी उप्पल के घरों पर छापेमारी जारी है। छापेमारी का ब्योरा अभी तक अधिकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे है। तलाशी अभियान जारी है।

Back to top button