आज अमृतसर में राहुल गांधी, रैली कर समर्थन मांगेंगे कांग्रेस नेता

पंजाब में स्टार वॉर शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर में चुनावी रैली के बाद आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमृतसर में चुनावी सभा करेंगे। अमृतसर में एयरपोर्ट रोड स्थित मीरांकोट में कांग्रेस की रैली होगी।

इसके बाद 26 मई को प्रियंका गांधी फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में पंजाबियों को संबोधित करती नजर आएंगीं। राहुल गांधी दोबारा 29 मई को पंजाब आकर पटियाला और लुधियाना में रैली करेंगे।

इस बीच आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक चुनावी सभा करते नजर आएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा भी होगा। सचिन पायलट व अन्य स्टार कैंपेनर राज्य में सक्रिय नजर आ रहे हैं।

Back to top button