जानें जीवन के लिए कितना जरुरी होता हैं स्तनपान, स्वस्थ शरीर के लिए…

आजकल बच्चे माँ का दूध कम दिन तक ही लेते है या माँ खुद इसे दूध पीने से रोकती है। लेकिन नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान बहुत जरूरी माना जाता है। ये बच्चों में दिल से जुड़ी कई बीमारियों को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। समय से पहले पैदा हुए नवजात शिशुओं में दिल से जुड़े विशेष लक्षण दिखाई देते हैं।

स्तनपान है बेहद जरुरी:

शोधकर्ताओं ने ये दावा किया है की शुरुआती स्तनपान से लंबे समय तक दिल के स्वास्थ्य में सुधार बना रहता है। स्तनपान शिशु को डायरिया एवं निमोनिया जैसे गंभीर रोगों से भी बचाव करता है।

छह माह तक केवल स्तनपान नहीं करने वाले बच्चों में छह माह तक केवल स्तनपान करने वाले बच्चों की तुलना में पहले छह महीने में 14 गुना अधिक मृत्यु की सम्भावना होती है।

गुनगुना पानी पीने की इन 10 खूबियों को जानकर भूल जायेंगे ठंडा पानी पीना, तुरंत करेंगे फॉलो

शिशुओं में श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के 57 प्रतिशत मामलों में स्तनपान बचाव करता है।

Back to top button