शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर व्यवसाय जगत में आगे बढ़ें नवप्रवेशी छात्र : राजेश चौधरी

आरएसएमटी के बीबीए पाठ्‌यक्रम अधिष्ठापन कार्यक्रम का दूसरा दिन

वाराणसी : यू.पी. कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में बीबीए पाठ्यक्रम के अधिष्ठापन कार्यक्रम के दूसरे दिन एमएसएमई के सहायक निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पेशेवर करियर के उपयोगी शासकीय योजनाओं पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेकर व्यवसाय जगत में आगे बढ़ना चाहिए।

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोशिएशन के डिविजनल अध्यक्ष नीरज पारिख ने पूर्वान्चल में उपलब्ध औद्यागिक अवसरों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि पूर्वांचल से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ ली है और इसमें और भी वृद्धि होने की पूरी सम्भावना है। इन अवसरों का पूरा.पून लाभ सबसे पहले प्रबंधन के विद्यार्थियों को ही मिलना है। इसके लिए उन्हें अपने आपके उद्योगों के लिए आवश्यक मापदंडों के आधार पर तैयार रहना होगा। ऐसा करने पर समय पर आने वाले अवसर को भुनाया जा सकेगा। कार्यक्रम में अध्यापक परिचय सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो० अमन गुप्ता ने किया। संचालन डॉ. नीतू रंजन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीती सिंह ने किया।

Back to top button