स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल में अफसरों के साथ बैठक के बाद मिलावटखोरी को लेकर संभाग स्तर पर टीम बनाने के दिए निर्देश

मिलावटखोरी पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक्शन में है। लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है। कई स्थानों पर मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत मामला भी दर्ज हुआ है। अब भोपाल में भी ऐसी ही छापामार कार्रवाई होगी। आज स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इसे लेकर भोपाल कलेक्टर, कमिश्नर और डीआईजी के साथ एक बैठक की। बैठक में ये तय किया गया है कि भोपाल में भी मिलावटखोरों के लिए छापामार कार्रवाई होगी। इसके लिए संभाग स्तरीय एक टीम बनाई जाएगी। जिसमें प्रशासन, पुलिस और खाद्य विभाग के अफसर शामिल होंगे।

Back to top button