लगातार दूसरे दिन इतने रुपए महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, देखे आज का रेट

शुक्रवार को एकबार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है. गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था. बुधवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उससे पहले की बात करें तो 14 फरवरी से लगातार कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. इस हफ्ते पेट्रोल की कीमत 53 पैसे तक और डीजल की कीमत में 50 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई. अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में नरमी आई है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था. बाजार के जानकारों की माने तो पेट्रोल और डीजल के दाम में अभी और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पिछले करीब दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच-छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है. 

शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. डीजल दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.29 रुपये, 73.39 रुपये, 76.93 रुपये और 74.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.48 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर, 69.63 रुपये और 70.25 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

सऊदी अरब भारत का सबसे मूल्यवान साझेदार : प्रधानमंत्री मोदी

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 66.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 67.06 से 66.87 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मार्च सौदे में 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 55.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले डब्ल्यूटीआई के वायदा सौदे में 56.98 से 56.75 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार दर्ज किया गया. अमेरिकी एजेंसी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल का भंडार 37 लाख बैरल बढ़कर 45.45 करोड़ बैरल हो गया. 

Back to top button