ये हैं बड़ी स्क्रीन साइज वाले सस्ते स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की दौड़ में बड़ी स्क्रीन वाले हैंडसेट इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनाते जा रहे हैं। हर कंपनी बड़ी स्क्रीन का स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है, लेकिन बड़ी स्क्रीन के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करना पड़ता है। अगर हम कहें कि आपको बड़ी स्क्रीन के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। ये हैं बड़ी स्क्रीन साइज वाले सस्ते स्मार्टफोन
 

अल्काटेल पिक्सी 4 (6)
पिक्सी 4 स्मार्टफोन 6 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस रेंज में यह एक शानदार फोन है। पिक्सी 4 में आपको क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ फोन में 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 2,560 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, एक्पेंडेबल स्टोरेज, 4जी वोलाइट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मौजूद है।
 

लेनेवो फैब 2
लेनेवो फैब 2 में आपको 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है। स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर 8735 मीडियाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 4,050 एमएएच की बैटरी लगी है। स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोलाइट, वाईफाई जैसे अन्य फीचर भी मौजूद हैं।
 लेनेवो फैब 2 प्लस
लेनेवो फैब 2 प्लस में आपको 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन ने बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक 8783 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 4,050 एमएएच की बैटरी लगी है।
शाओमी एमआई मैक्स 
शाओमी एमआई मैक्स 6.4 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है, जिसमें गोरिल्लाग्लास 4 प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। एमआई मैक्स क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर व 4जी वोलाइट सपोर्ट मिलता है।
 
Back to top button