हरियाणा: एक्टिवा पर दवाई लेने निकली युवती को तेज रफ्तार केंटर ने कुचला

अंबाला कैंट में तेज रफ्तार केंटर ने एक्टिवा सवार युवती को कुचल दिया। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अंबाला-जगाधरी रोड पर टांगरी नदी के पास हुआ। मृतका की पहचान मोनिका विहार निवासी माधुरी के रूप में हुई है। वह महेश नगर एरिया में जियो कंपनी में नौकरी करती थी। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर आरोपी केंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी में जॉब करता है। उसकी छोटी बहन माधुरी अभी कुंवारी थी, जोकि उसके माता-पिता के साथ मोनिका विहार में रहती थी। उसकी बहन भी जियो कंपनी में नौकरी करती थी। वह गुरुवार को अपने माता-पिता का हाल-चाल जानने के लिए गया हुआ था। दोपहर उसकी बहन ने उससे कहा कि मुझे दवाई लेने के लिए करधान की तरफ जाना है। उसे भी अपने निजी काम के लिए रामपुर मोड की तरफ जाना था। वह बाइक तो उसकी बहन एक्टिवा पर घर से दवाई लेने के लिए निकली थी। जैसे ही उसकी बहन टांगरी नदी के पुल के पास पहुंची तो कैंट से तरफ से आए तेज रफ्तार केंटर ने उसकी बहन की एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि केंटर का टायर उसकी बहन के ऊपर से निकल गया। वह खून से लथपथ हालत में अपनी बहन को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 279 व 304-A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button