इन यूजर्स के लिए नहीं है Google Wallet App

गूगल ने हाल ही में अपना वॉलेट ऐप (Google Wallet) भारत में लॉन्च किया है। हालांकि, Google Wallet ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद था।

गूगल वॉलेट से अलग भारतीय यूजर्स जी पे यानी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गूगल वॉलेट लॉन्च होने के साथ बहुत से यूजर्स गूगल की इस नई सर्विस को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं।

अगर आप भी गूगल प्ले स्टोर से गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet) डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी पहले पढ़ना जरूरी है।

गूगल ने अपने वॉलेट ऐप (Google Wallet) को लेकर खुद जानकारी दी है। यहां गूगल द्वारा दी गई जानकारी के साथ समझ सकते हैं कि वॉलेट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकेगा-

केवल इन कामों में होगा Google Wallet इस्तेमाल
गूगल वॉलेट के साथ आप अपने एंड्रॉइड फोन पर मूवी या किसी इवेंट की टिकट को सेव कर रख सकते हैं।
गूगल वॉलेट का इस्तेमाल फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास को एक्सेस करने में काम आ सकता है।
अगर आपके पास लॉयल्टी या गिफ्ट कार्ड हैं तो गूगल वॉलेट के साथ इन्हें रिडीम कर सकते हैं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल कर रहे हैं तो वॉलेट को इस्तेमाल किया जा सकता है।
वॉलेट के साथ आप अपना एंड्रॉइड फोन कोरपोरेट बैज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट को साथ ले जाने में परेशानी होती है तो वॉलेट में डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं।
वॉलेट में जीमेल से टिकट को डायरेक्टली ओपन कर चेक कर सकते हैं।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल
फिलहाल गूगल वॉलेट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही लाया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एपल आईओएस यूजर्स के लिए यह ऐप अभी उपलब्ध नहीं है।

आईफोन यूजर्स के लिए इस ऐप को बाद में पेश किया जा सकता है।

Back to top button