ये ग्रह दोष दिलाते हैं आपको भयानक बीमारियां

किसी भी व्यक्ति के जन्म लेने के साथ ही उस पर ग्रहों का प्रभाव पड़ जाता है। जो उसकी अंतिम सांस तक साथ रहता है। चाह कर भी व्यक्ति इनके शुभ-अशुभ प्रभाव से अपना पीछा छुड़ा नहीं पाता। जब ग्रह नाराज होते हैं तो उनके अशुभ लक्षण रोगों के रूप में भी भुगतने पड़ते हैं। आप भी किसी रोग से पीड़ित हैं तो जानें कौन सा ग्रह दे रहा है बुरा प्रभाव-

ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह के कुपित होने से जातक को सिर व मस्तिष्क, हृदय, नेत्र और कर्ज रोग, अस्थि भंग जैसी समस्याएं होने का अंदेशा रहता है।

चंद्र ग्रह के प्रभाव से मानसिक रोग, नींद न आना, रक्त रोग, ब्लड प्रैशर तथा टेंशन होने का अंदेशा रहता है। 

मंगल ग्रह के कुपित होने से पित्त विकार, त्वचा रोग, टाइफाइड और अपैंडिक्स हो सकते हैं। 

बुध ग्रह के कारण वात, पित्त और कफ से संबंधित रोग की संभावनाएं रहती हैं।

गुरु ग्रह के कुपित होने से गठिया, कमर व जोड़ों में दर्द आदि समस्याएं होने लगती हैं। 

शुक्र ग्रह कुपित हो तो जातक को वात एवं कफ रोग शरीर के अंदरूनी हिस्सों में होने की संभावनाएं रहती हैं। 

शनि के कुपित होने से वात, कफ, कैंसर जैसे रोग होने लगते हैं। 

राहु ग्रह से कोपित जातक को संक्रामक रोग, हृदय रोग जैसी समस्याएं होती हैं।

केतु ग्रह कुपित हो तो जातक को त्वचा रोग और पाचन संबंधी रोग हो सकता है।

Back to top button