गोंडा: एसपी की फिर चली तबादला एक्सप्रेस, किसी की गई थानेदारी तो कुछ को मिली नई तैनाती

पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बुधवार को 14 इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेर बदल में किसी को अपनी थानेदारी गंवानी पड़ी है। तो किसी को पुलिस लाइन से बाहर आने का मौका मिला है। लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर् की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को जिले के विभिन्न थाना और पुलिस लाइन में तैनात 14 इंस्पेक्टर की तैनाती में फेर बदल किया है। इनमें निरीक्षक नागेंद्र प्रताप राय पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव सेल शरदेंदु प्रताप पांडे पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा विवेक त्रिवेदी प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी मीडिया सेल अरविंद कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धानेपुर हरिश्चंद्र भारती पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनकापुर रामपाल यादव पुलिस लाइन से प्रभारी डायल 112 चंद्र मोहन सिंह पुलिस लाइन से अपराध शाखा अमित कुमार तिवारी पुलिस लाइन से अपराध शाखा राजकुमार यादव पुलिस लाइन से अपराध शाखा श्याम लाल यादव पुलिस लाइन से अपराध शाखा देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात

अरुण कुमार कार्यवाहक थाना प्रभारी कोतवाली देहात से अपराध शाखा, प्रदीप कुमार रावत पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर, शेषमणि पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर से प्रभारी एसजेपीयू की तनाती में फेरबदल किया गया है।

Back to top button