अमेरिका जाएंगे इमरान खान, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द अमेरिका की यात्री कर सकते हैं। खबर है कि इमरान अगले महीने 20 जुलाई को अमेरिका के अपने पहले दौरे पर जा सकते हैं। यह दौरा पांच दिन का होगा, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात शामिल है।

स्मोकिंग के मामले में सबसे आगे है यह देश, 35 करोड़ करते हैं धूम्रपान

बता दें, इमराम का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा, जब दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे नहीं रह गए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, इमरान का ट्रंप से पहली बार आमना-सामना होगा। इमरान का यह दौरा पहले जून में ही होना था, लेकिन बजट और दूसरी घरेलू व्यस्तताओं के कारण इसे टाल दिया गया था। अब वह 20 जुलाई को इस्लामाबाद से वॉशिंगटन रवाना होंगे। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान और ट्रंप के बीच जल्द ही बैठक होने वाली है। हालांकि तब उन्होंने इमरान की यात्रा की तारीख नहीं बताई थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप के आमंत्रण पर इमरान वाशिंगटन जाएंगे। वह क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा करना चाहते हैं। ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता होगी।

Back to top button