कानपुर: सिग्नल अचानक ग्रीन से हुआ रेड, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई शताब्दी

यूपी में कानपुर-उन्नाव के बीच शुक्लागंज के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) के ट्रिप करने से सिग्नल अचानक हरा से लाल हो गया। इससे कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोका।

वीआईपी ट्रेन 17 मिनट तक गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। गुरुवार सुबह 11.35 बजे अचानक ओएचई लाइन में खराबी आ गई। ओएचई लाइन ट्रिप करने से हरा सिग्नल अचानक लाल हो गया। इसी बीच शताब्दी एक्सप्रेस आ गई।

शताब्दी के चालक ने सिग्नल रेड देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। चालक ने मामले की जानकारी अफसरों को दी बाद में खराबी सुधारकर शताब्दी चालक को मेमो देकर ट्रेन को 11.52 बजे रवाना किया। मेंटिनेंस विभाग के मुताबिक ओएचई केबिल में कार्बन जमा हो जाता है। जिससे यह दिक्कत आती है।
Back to top button