गुरुग्राम में स्कूल में लगी भीषण आग; वाइस प्रिंसिपल रूम जलकर राख

गुरूग्राम: हरियाणा के स्कूलों में खतरा मंडरा रहा है, या यूं कहें कि स्कूलों को किसी बुरी नजर लग गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 हफ्ते में दो हादसे पेश आए हैं। जिनमें स्कूली छात्रों की जान चली गई और कुछ बुरी तरह घायल हैं। वहीं अब गुरूग्राम में मंगलवार को एक निजी स्कूल में भीषण आग लग रही। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में बच्चे नहीं थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि आज दुर्गाष्टमी के कारण स्कूल का समय चेंज था, इससे बच्चे देरी से आए। वहीं सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और धुएं का भारी गुबार उठा।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
आसपास के लोगों में इससे हड़कंप मच गया। स्कूल में मौजूद कर्मी भी आग लगी देख अलर्ट हो गए। आरंभ में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

Back to top button