उत्तराखंड: सब्जियों के दामों में तेजी… नींबू के भाव सुन चौंक रहे हैं लोग

गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जी के दाम भी बढ़ने लगे हैं। फुटकर बाजार में नींबू तो दो सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। निरंजनपुर मंडी में हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है, लेकिन फुटकर विक्रेता दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

मंडी के थोक मूल्य और फुटकर दुकानदारों के भाव में काफी अंतर है। दाम बढ़ने के कारण टमाटर का नासिक से आवक कम होना और हरी सब्जियों का मंडी में कम पहुंचना बताया जा रहा है। हरी सब्जियों के साथ ही आलू और प्याज के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा फलों के दाम में भी तेजी आई है। फुटकर बाजार में अंगूर सौ रुपये, आम और सेब 120 से 140 रुपये, अनार 160 रुपये तक मिल रहे हैं।

सब्जीथोक(मूल्य प्रति किलो)फुटकर(मूल्य प्रति किलो)
टमाटर26-27      40 – 50
करेला40 – 45  60 – 65
खीरा15 – 18 30 – 40
लौकी12 – 14 20 – 30
नींबू165- 170 200
भींडी45 – 5065 – 70
पत्ता गोभी15 – 16   20 – 22
फूल गोभी32 – 35  45 – 50
शिमला मिर्च20 – 2540 – 50
बैंगन20 25 – 30
प्याज22 – 2325 – 30
गाजर3035 – 40
तोरई35 -40       50
हरीमिर्च50  80
फराशबीन55 – 60  75 – 80
आलू20 – 22  24 – 25
टिंडे60 75 – 80
चरचींड़ा50 60
Back to top button