हिमाचल: स्कूल प्रवक्ताओं और एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा जून-जुलाई में

स्कूल प्रवक्ताओं और एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा जून में होगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने जून-जुलाई के लिए भर्ती परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, बायोलॉजी और केमिस्ट्री विषय के प्रवक्ताओं की नियुक्तियां होंगी। लोकसेवा आयोग के सचिव डीके रतन की ओर से 14 विभिन्न भर्तियों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया। आठ जून को प्रवक्ता अंग्रेजी, 9 को प्रवक्ता राजनीति विज्ञान और 11 जून को अर्थशास्त्र प्रवक्ता की भर्ती के लिए परीक्षा ली जाएगी।, 12 जून को उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक और 14 जून को कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में सहायक प्रबंधक विधि के पद के लिए परीक्षा होगी।

17 जून को प्रवक्ता इतिहास के लिए परीक्षा होगी। 24 जून को लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुकार, 25 को हिमुडा में सहायक वास्तुकार के पद भरने को परीक्षा होगी। 30 जून को एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा होगी। तीन जुलाई को राजस्व विभाग के तहत आपदा प्रबंधन में ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कोआर्डिनेटर और चार जुलाई को इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर इंचार्ज की भर्ती परीक्षा होगी। 17 जुलाई को स्कूल प्रवक्ता बायोलॉजी और 21 जुलाई को स्कूल प्रवक्ता केमिस्ट्री की भर्ती परीक्षा होगी। 28 जुलाई को लोकसेवा आयोग में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए परीक्षा होगी।

Back to top button