डेबिट, क्रेडिट कॉर्ड से खरीदें मेट्रो का टोकन या करें रिचार्ज, इन स्टेशनों पर उपलब्ध है सुव‌िधा

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से यात्रा टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा शुरू की है। अभी टीवीएम से टिकट लेने पर कैश डालना पड़ता है, जिससे कई बार स्टेशनों पर लंबी कतार लग जाती है।
डेबिट, क्रेडिट कॉर्ड से खरीदें मेट्रो का टोकन या करें रिचार्ज, इन स्टेशनों पर उपलब्ध है सुव‌िधा
 
प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने मंगलवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर सेवा का शुभारंभ किया। डीएमआरसी के अनुसार अभी यह सुविधा लाल किला मेट्रो स्टेशन के 8 टीवीएम और दो रिचार्ज कार्ड टर्मिनल(आरसीएम) पर ही मिलेगी।

ये भी पढ़े: अंतराष्ट्रीय योग द‌िवस पर केजरीवाल ने क‌िया योग तो सपाइयों ने चलाई साइक‌िल

इसके बाद आईटीओ से कश्मीरी गेट के बीच के स्टेशन पर 36 टीवीएम और रिचार्ज कार्ड टर्मिनल पर सुविधा शुरू की जाएगी। टीवीएम के प्वाइंट ऑफ सेल के साथ सीसीटीवी कैमरे भी सुरक्षा के हिसाब से लगे हैं। टच स्क्रीन सिस्टम के साथ मेट्रो का पूरा नेटवर्क मैप भी है। जिसकी वजह से यात्री स्टेशन सलेक्ट करके टोकन खरीद पाएंगे।

साल के अंत तक 400 टीवीएम व आरसीएम पर सुविधा मिलेगी। इसके बाद अगले साल फेज-3 के 500 टीवीएम व आरसीएम को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों की खुले पैसे की दिक्कत दूर होगी और कैशलेस सुविधा को बढ़ावा मिलेगा।  

 
 
Back to top button