राज्य सरकार पिछले 40 दिन में भी नहीं कर पाई प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन का चयन

राज्य सरकार पिछले 40 दिन में प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन का चयन नहीं कर पाई। डॉ. यू. प्रकाशम् एक अक्टूबर को प्रदेश के वन बल प्रमुख बनाए गए हैं। वे तभी से दोनों पदों को संभाल रहे हैं। पिछले माह वानिकी शाखा में पदस्थ पीसीसीएफ राजेश श्रीवास्तव को चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन बनाने का प्रस्ताव सीएम सचिवालय भेजा गया है, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। वन विभाग की वाइल्ड लाइफ विंग को स्थाई मुखिया नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर मैदानी वन अफसर चिंतित बताए जा रहे हैं, क्योंकि काम ज्यादा होने के कारण डॉ. प्रकाशम् दोनों जगह पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। इससे कई मसलों पर फैसले लेने में देरी हो रही है। चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन के चयन में देरी की एक वजह अनुभवी अधिकारी नहीं मिलना भी है। दरअसल, विभाग में वर्तमान में वाइल्ड लाइफ का अनुभव रखने वाला अफसर नहीं है, जबकि अब तक ऐसे ही अफसर इस पद पर आसीन किए जाते रहे हैं, जो वाइल्ड लाइफ पर काम कर चुके हैं।

वानिकी शाखा में पदस्थ राजेश श्रीवास्तव को भी वाइल्ड लाइफ का तजुर्बा नहीं है, लेकिन उनका नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि फाइल सीएम सचिवालय भेजी गई थी। जहां से सहमति मिल गई है। प्रस्ताव में कैंपा शाखा के पीसीसीएफ एबी गुप्ता और कार्य आयोजन शाखा के पीसीसीएफ आरके गुप्ता की पदस्थापना में भी परिवर्तन किया गया है। हालांकि अभी यह आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं।

Back to top button