जानिए मानव शरीर से जुड़े 15 रोचक तथ्य, जिसे खुद नही जनता मानव

हमारे शरीर की रचना भी जितनी अदभुत है उतनी ही जटिल भी है कुछ अजब-गजब बाते ऐसी जो बहुत कम लोगों को पता होगी कुछ चीजें तो हमारे दैनिक जीवन से जुडी है फिर भी हम गौर नहीं करते है.

ऐसे ही हमारे शरीर से जुडी कुछ बाते और तथ्य है वाकई हैरान करने वाले है. जिनके बारे में बहुत कम व्यक्तियों की जानकारी है. 

1.  छींकते समय आपके दिल की धड़कन कुछ मिलीसेकेंड के लिए रुक जाती है.

2. आँखें खोलकर छींकना असंभव है अगर आप आँखें खोलकर छींकने का प्रयास करेंगे तो आपकी आँखों की पुतली बाहर आ जायेगी इसीलिए ऐसा करने की कोशिश भी ना करें.

3.  इंसान के लिए अपनी खुद की कोहनी चाटना असंभव होता है.

4. जब हम अपने मुँह पर पानी डालते है तब हमारी दिल की धड़कन कम हो जाती है.

5.  प्याज काटते समय च्विंगम चबाने से आखों से आँसू नहीं आते है.

#सावधान: इस समय पानी पीने से हो सकती 103 तरह की बीमारी

6. हमारा शरीर अंधेरे में चमकता है लेकिन जो रोशनी हम छोड़ते है वह हमारी आखों द्वारा देखी जाने वाली रोशनी से 1000 गुना कम होती है.

7. शाम के मुकाबले शरीर सुबह 1 सेंटीमीटर लम्बे होते हैं.

8. हमारी नाक और कान उम्रभर बढ़ते रहते है यही कारण है कि बूढ़े लोगों के कान लंबे-लंबे होते है.

9.  आप जिस हाथ से लिखते हैं उस हाथ की उँगलियों के नाख़ून जल्दी बढ़ते हैं.

10. आदमी को रात में औसतन 7 सपने आते है लेकिन फिर भी उनको सपनो को याद नहीं कर पाता है.   

11. इंसान की 25% हड्डियाँ केवल पैरों में ही होती हैं.

12. मानव का सबसे बड़ा अंग उनकी त्वचा होती है जो लगभग 20 वर्गफुट हिस्से को कवर करता है.

13. जब इंसान रोना शुरू करता है तो वह पुरानी बुरी बातों को भी याद करने लगता है ताकि थोड़ा और ज्यादा रोया जा सकें.

14. मानव का दिमाग दिन के मुकाबले रात को ज्यादा सक्रीय रहता है और यह रात को ज्यादा सोचता है.

15. बहुत ज्यादा खाना खाने के बाद हमारी सुनने की क्षमता थोड़ी कम हो जाती है.

Back to top button