सीएम फडणवीस के जाने के बाद गोमूत्र छिड़का, दूध से धोई सड़क

नाशिक(महाराष्ट्र). रेलवे के सहयोग से बनाए गए प्याज कोल्ड स्टोरेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने आए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वादों को झूठा बताते हुए किसानों ने जमकर बवाल किया। अनेक गांवों में बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया। अनेक स्थानों पर फडणवीस की गाड़ी जिस रास्ते से गुजरी, उसे किसानों ने गोमूत्र, दूध और पानी से धोया।
सीएम फडणवीस के जाने के बाद गोमूत्र छिड़का, दूध से धोई सड़क
– नाशिक-औरंगाबाद महामार्ग पर किसानों ने मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
– किसान यहां स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात पर अड़े हुए हैं और राज्य सरकार की ओर से पूर्ण कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं।
– इससे पहले कार्यक्रम में समृद्धि महामार्ग का विरोध करते हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया।
– मुख्यमंत्री फडणवीस ने जैसे ही माइक हाथ में लिया, कुछ किसानों ने उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री को हंगामे के बीच ही अपना भाषण पूरा करना पड़ा।
– उन्होंने कहा कि सरकार के किसानों के विकास के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पुलिस ने नारेबाजी करनेवाले किसानों को बाहर निकालने का असफल प्रयास किया।
– मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों का हित चाहती है, लेकिन कुछ लोग विकास में बाधा पैदा करने का कार्य कर रहे हैं।
Back to top button