ISC Result 2024: 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे हुए पास

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आज, 06 मई को आईएससी कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बाहरवी में साउथ रीजन रहा अव्वल रहा है, जिसका पास प्रतिशत 99.53 दर्ज किया गया है। जो छात्र इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org.) पर जाकर देख सकते हैं।

12वीं का रिजल्ट 98.19%
इस साल आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल थीं। लंबे इंतजार के बाद अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 98.19% दर्ज किया गया है। आईएससी 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है।

इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। आईएससी परिणामों के अनुसार, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% रहा। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53% है। आईएससी कक्षा 12वीं के अंक डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपनी यूजर आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

1,366 स्कूलों से आईएससी (बारहवीं कक्षा) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए छात्र शामिल हुए, जिसमें 66.18% (904) स्कूलों ने 100% उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।

ISC 12th Result 2024: ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org.) पर जाएं।
उसके बाद रिजल्ट चेक करने के लिए उपलब्ध लिकं पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा।
छात्र परिणाम चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं।

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें अपना परिणाम
डिजिलॉकर पर आईसीएसई, आईएससी परिणाम देखने के लिए नीचे बताए चरणों का पालन करें –
डिजिलॉकर की वेबसाइट (digilocker.gov.in.) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।
अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर खाता बनाएं।
अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें।
रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें।
आईसीएसई, आईएससी अंक विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

Back to top button