‘टीम इंडिया के खिलाफ यह फॉर्मूला अपनाकर न्यूजीलैंड जीतेगी 3-2 से वन-डे सीरीज’

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत बुधवार को नेपियर से होगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया की अपनी विजयी लय को बरकरार रखने का मौका होगा। हालांकि, ‘विराट ब्रिगेड’ को ध्यान रखना होगा कि पिछली बार जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जाकर वन-डे सीरीज खेली थी तो उसे 0-4 की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।'टीम इंडिया के खिलाफ यह फॉर्मूला अपनाकर न्यूजीलैंड जीतेगी 3-2 से वन-डे सीरीज'

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का मानना है कि दोनों टीमों के बीच एक छोटा अंतर हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों के पास विश्व कप से पहले खुद को परखने का शानदार मौका है। दोनों जान जाएंगे कि विश्व कप से पहले वह किस स्तर पर हैं। यह सीरीज बेहद नजदीकी होगी और न्यूजीलैंड की टीम इसे 3-2 से अपने नाम कर सकती है।’

हेसन का मानना है कि इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों और कीवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से मजेदार मुकाबले होंगे। यह देखना रोचक होगा कि न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का कैसे मुकाबला करेंगे।’

44 वर्षीय हेसन के मुताबिक कीवी गेंदबाजों के पास शुरुआती चरण में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का शानदार मौका होगा। पूर्व कोच के मुताबिक, ‘हमारे गेंदबाजों के सामने चुनौती होगी कि भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने से पहले ही आउट करें। शुरुआती 10 से 15 गेंदों में बल्लेबाजों को आउट करने की योजना बनानी होगी। अगर हम ऐसा मौका बनाते हैं तो जीतने के आसार बढ़ जाएंगे।’

हेसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘केन विलियमसन के खेल में सुधार होता आया है। वह कप्तान और खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं। वह जितना ज्यादा अनुभव हासिल करते जाएंगे, उतना ही उनके अंदर विश्वास बढ़ेगा। वह काफी जल्द फैसले लेते हैं और वह भी पूरे विश्वास के साथ।’

Back to top button