जीत के बावजूद टीम इंडिया के कैप्टन विराट की बढ़ी एक नहीं तीन- तीन मुश्किलें

भले ही टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में साल 2020 का आगाज किया हो, लेकिन बावजूद इसके कप्तान विराट कोहली का सिरदर्द बढ़ चुका है। टीम मैनेजमेंट के सामने परेशानी खड़ा करने वाले और कोई नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी ही हैं। टीम के पास अधिक विकल्प की समस्या पैदा हो गई है। हालांकि विराट की माने तो उन्हें इससे ज्यादा परेशनी नहीं हैं, लेकिन फिर क्यों उन्होंने सीरीज जीत के बाद ऐसा कहा कि वह खिलाड़ियों को एक-दूसरे के सामने खड़ा करने में यकीन नहीं करते।
दरअसल, सीमित ओवर्स में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। हिटमैन की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत शिखर धवन ने बेहतरीन अंदाज में की। सीरीज में केएल राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई। अब विराट के सामने यह समस्या है कि वह वर्ल्ड टी-20 में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन या केएल राहुल में से किसे पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपे।
Back to top button