जल्द ही लांच करेगा जियो शानदार लैपटॉप, सिम लगाकर चला सकते इंटरनेट

नई दिल्ली। जियो द्वारा इंटरनेट की दुनिया में धूम मचाने के बाद, मुकेश अंबानी एक बार फिर भारतीय बाजार में तहलका मचाने जा रहे हैं। जी हां मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद जल्द ही बाजार में लैपटॉप लांच करने की तैयारी में है। आइये जानते हैं इस शानदार लैपटॉप में क्या है फीचर।

अभी अभी: SBI में है आपका अकाउंट तो आपके लिए है ये बड़ी खुशखबरी

 

जियो जल्द लांच करेगा 4G लैपटॉप

मीडियो रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के बाद जल्द ही 4G लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। जिसमे सिम स्लॉट लगी होगी। इस तरह यूजर्स आसानी से जियो का सिम लगाकर इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस 4G लैपटॉप के निर्माण का काम Foxconn करेगी। जियो के 4G लैपटॉप में एक 4G सिम कार्ड स्लॉट मौजूद होगा।  वहीं अगर इसके डिस्प्ले के बारे में बताये तो इसमें 13.3 इंच पूर्ण HD डिस्प्ले और  4 जीबी रैम होगा। माना जा रहा है कि यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Back to top button