घर बैठे पाए निखरी त्वचा, पपीते से बने फेस पैक से

पपीता खाने से शरीर ही नहीं बल्कि चेहरा भी सुन्दर बना रहता है। पपीते के फेसपैक से आप अपनी त्वचा को निखार सकते है। पपीते में विटामिन ऐ , विटामिन सि, पोटाशियम और कुछ मात्रा में मैगनेशियम भी पाया जाता है। इन्ही विटामिन और खनिज पदार्थो के साथ इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है ,जो हमारी की त्वचा की देखभाल मे सहायता करता है, आइये जाने पपीते के फायदे….

पपीता और ग्वारपाठा के फेसपैक

beauty tips,home made face pack,how to make papaya face pack at home for glowing skin,different papaya face packs,treating skin with home made face packs,glowing skin with papaya face pack,papaya and aloe vera face pack,papaya and lemon face pack,papaya and sandalwood face pack

-एक ताज़ा पपीता ले और उसका छिलका निकाल ले। इसके छोटे टुकड़े कर ले।

– अब कुछ बिना बीज वाले टुकड़े एक बर्तन में ले ले।

– इसमें 1-2 चम्मच ग्वार पाठे का जेल डाले और अच्छी तरह पीस के मिला ले।

– अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा ले। यह फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा है।

Back to top button