एम करुणानिधि की 96वीं जयंती पर ममता बनर्जी का ट्वीट कर दिया ये बड़ा संदेश, कहा…

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने याद कर श्रद्धांजलि दी है. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि जी की जयंती है. वे एक महान नेता थे. अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से वह सभी लोगों में स्वीकार्य हैं.

मैं उन्हें प्रेमपूर्वक याद कर श्रद्धांजलि दे रही हूं. तीन जून 1924 को जन्मे मुत्तुवेल करुणानिधि भारतीय राजनेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थे. वे तमिलनाडु राज्य के एक द्रविड़ राजनीतिक दल द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख थे. वे 1969 में डीएमके के संस्थापक सी एन अन्नादुरई की मौत के बाद से इसके नेता बने थे और पाँच बार (1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011) मुख्यमंत्री रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में, सीबीआई को तीन महीने के भीतर जांच पूरी करने के दिए आदेश…

उन्होंने अपने 60 साल के राजनीतिक करियर में अपनी भागीदारी वाले हर चुनाव में अपनी सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया. वे तमिल सिनेमा जगत के एक नाटककार और पटकथा लेखक भी थे. उनके समर्थक उन्हें कलाईनार कहकर बुलाते हैं. करूणानिधि का निधन सात अगस्त 2018 को कावेरी अस्पताल में हुआ.

Back to top button