ओलंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हैं अभिनव बिंद्रा

बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक की मजेबानी पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि भारत को तब तक ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए, जब तक उसके पास वास्तव में 40 स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं हो.

ओलंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हैं अभिनव बिंद्राबिंद्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं भारत में इस समय ओलंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हूं. मुझे लगता है कि हमारा तंत्र इसके लिए तैयार नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे शहर में बुनियादी ढांचे तैयार करने में कुछ तरह का फायदा मिल सकता है, लेकिन यह तो ओलंपिक की मेजबानी के बिना भी हो सकता है. ’

बिंद्रा ने कहा, ‘‘हमें युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने की जरूरत है, हमें अपने एथलीटों पर निवेश करना चाहिए, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और जब तक हम ओलंपिक खेलों में कम से कम 40 स्वर्ण पदक जीतने की बेहतरीन स्थिति में नहीं पहुंच पाते, मुझे निजी रूप से लगता है कि यही ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए सही समय होगा. ’

Back to top button