आज जालंधर दौरे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान

जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 26 अप्रैल को जालंधर दौरे पर है। मुख्यमंत्री मान सुबह श्री खडूर साहिब में आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और दोपहर बाद वह जालंधर में ‘आप” के वालंटियर्स को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर आप उम्मीदवार पवन टीनू और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि सी.एम. मान के दौरे को लेकर जालंधर के विधायक, हलका प्रभारी और अन्य नेता बेहद उत्साहित हैं। इस संबंध में बलकार सिंह स्थानीय निकाय मंत्री, रमन अरोड़ा विधायक जालंधर सैंट्रल, बीबी इंद्रजीत कौर मान विधायक नकोदर, अम्मितपाल सिंह जिला अध्यक्ष शहरी, स्टीफन क्लेयर जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सुरिंदर सिंह सोढ़ी प्रभारी जालंधर कैंट हलका, दिनेश ढल्ल इन-जालंधर उत्तरी हलके के प्रभारी, फिल्लौर हलके के प्रभारी प्रेम कुमार, आदमपुर हलके के प्रभारी जीत लाल भट्टी, शाहकोट हलके के प्रभारी सरपंच प्रमिंदरजीत सिंह पंडोरी, इसके अलावा मंगल सिंह चेयरमैन पंजाब एग्रो, वरिष्ठ नेता बीबी राजविंदर कौर और गुरचरण सिंह चन्नी एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी बयानबाजी की राजनीति छोड़कर जन-हितैषी नीतियों को लागू करने के लिए जानी जाती है, यही कारण है कि केंद्र सरकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न बहानों से परेशान करती रहती है।

उक्त नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री स. पार्टी के जालंधर लोकसभा प्रत्याशी पवन टीनू के समर्थन में भगवंत सिंह मान का रोड मार्च एक मिसाल साबित होगा। इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे और पवन टीनू की जीत को सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button