गर्मी में लें स्वादिष्ट और ताजी जामुन आईसक्रीम का मजा, जानें इसकी रेसिपी

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

2 कप काला जामुन
1/2 कप गाढ़ा दूध
6 पत्तियां पुदीने की पत्तियां
1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
1/2 कप ताजी क्रीम
1/2 कप चीनी
2 बड़े चम्मच गुनगुना दूध

विधि :

जामुन को बीज से निकालकर ग्राइंडर में डालें। जामुन की प्यूरी बनाने के लिए ब्लेंड करें।
एक बर्तन में ताजी क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क और चीनी डालें। मक्के के आटे को गुनगुने दूध में मिलाकर घोल बना लीजिए। घोल को बर्तन में डालें।
बर्तन को मध्यम आंच पर रखें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गुठलियां न रह जाएं। अच्छी तरह मिलाएं और इसे कुछ मिनट तक पकने दें जब तक आपको गाढ़ा मिश्रण न मिल जाए।
आंच बंद कर दें और मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें। इसे ठंडा होने दें और फिर फ्रीजर में रख दें। इसे 2 घंटे तक जमने दें।
एक बार पूरी तरह से सेट हो जाने पर, पुदीने की पत्तियों से सजाएं, निकालें और परोसें।

Back to top button