इन शुभ संदेशों के जरिए मकर संक्रांति पर भेजें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस घटना को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। 15 जनवरी 2024, सोमवार के दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। संक्रान्ति का दिन मुख्यतः भगवान सूर्य को समर्पित है और इस दिन को सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित माना माना जाता है। ऐसे में आप इन संदेशों द्वारा अपने प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2024 Muhurat)
सूर्य देव 15 जनवरी 2024 को प्रातःकाल 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। अतः 15 जनवरी, सोमवार के दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा –

मकर संक्रान्ति पुण्य काल – सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 46 मिनट तक

मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल – सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजे तक

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद

आपके जीवन के लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लेकर आए

आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

तिलकुट की खुशबू, दही-चूड़ा की बहार

आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार

सूरज की नई धूप से महके

आपका घर-आंगन

मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे

आपके जीवन में नई उमंग और नए रंग

पल-पल सुनहरे फूल खिलें

कभी न हो आपका कांटों से सामना

आपका जीवन खुशियों से भरा रहे

संक्रांति पर यही है हमारी शुभकामना

सूरज की राशि बदलेगी,

बहुतों की किस्मत बदलेगी,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जो बस खुशियों से भरा होगा!

आपको हैप्पी संक्रांति!

Back to top button