इन चीजों के बिना अधूरी है मासिक शिवरात्रि की पूजा, नोट करें सामग्री लिस्ट

मासिक शिवरात्रि का पर्व बेहद पवित्र माना जाता है। यह त्योहार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वैशाख माह में 06 मई को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।

मान्यता के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर प्रभु की पूजा और व्रत करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आप पूजा में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं चाहते हैं, तो इसके लिए पूजा में प्रयोग होने वाली चीजों को पहले ही एकत्रित कर लें। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री लिस्ट के बारे में।

मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट

शहद
दही
देसी घी
धतूरा
फूल
बेल पत्र
चंदन
रोली
दीपक
पूजा के बर्तन
गंगाजल और साफ जल

मासिक शिवरात्रि 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 06 मई को दोपहर 02 बजकर 40 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 07 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर होने जा रहा है। मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा रात्रि में करने का विधान है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 06 मई, सोमवार के दिन रखा जाएगा।

पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

शिव मूल मंत्र

ॐ नमः शिवाय॥

रूद्र मंत्र

ॐ नमो भगवते रूद्राय ।

रूद्र गायत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय

धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Back to top button