लोकसभा चुनाव: BSP की एक और सूची जारी

बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 25 प्रत्याशियों की अपनी सूची जारी कर दी, जिसमें सात सीटों पर मुस्लिमों को तरजीह देकर सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। पार्टी ने आगरा में पूजा अमरोही और इटावा से सारिका सिंह बघेल को टिकट दिया है। वहीं सात सुरक्षित सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। बता दें कि इनमें से अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जोनल कोआर्डिनेटर पहले ही कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि बसपा द्वारा पहली सूची जारी करने से चंद घंटो पहले कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी की थी। दोनों दलों के इस फैसले से उनके बीच गठबंधन होने के कयास खत्म हो चुके हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले से साफ हो गया है कि बसपा सपा- काग्रेस गठबंधन को कड़ी चुनौती मिल सकती है। सात सीटों पर मुस्लिम वोटों का बंटवारा त्रिकोणीय मुकाबला होने का स्पष्ट संदेश दे रहा है। बता दें कि बसपा रविवार को पहले 16 और उसके बाद 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 

जानिए किसको कहां से मिला टिकट
सहारनपुर सीट से माजिद अली
कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति  
बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह 
नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह 
मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी 
रामपुर से जीशान खान
संभल से शौलत अली
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन  
मेरठ से देववृत्त त्यागी 
बागपत से प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव 
आंवला से आबिद अली
पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा
हाथरस से प्रेमबाबू धनगर
मथुरा से कमलकांत उपमन्यु
आगरा से पूजा अमरोही
फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा
फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली 
इटावा से सारिका सिंह बघेल
कानपुर से कुलदीप भदौरिया
अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी
जालौन से सुरेश चंद्र गौतम

Back to top button