घनी आईब्रोज के लिए इस्तेमाल करें यह होममेड उपाय

प्याज किचन में ही नहीं ब्यूटी के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें पाया जाने वाला सल्फर, सेलेनियम, विटामिन बी, सी आईब्रोज घनी और मजबूत करने में मदद करता है। अगर आपकी बारीक आईब्रोज चेहरे की खूबसूरती को लाइट कर रही है तो आप भी प्याज की मदद ले सकती है। इसके लगातार इस्तेमाल से आप घनी आईब्रोज पा कर इसको बढ़िया शेप देकर खूबसूरत दिख सकती हैं। आज हम इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, जिससे आप अपनी लुक को बदल सकते हैं।

PunjabKesari

सामग्री
प्याज- 1
विटामिन ई ऑयल (विटामिन ई के कैप्सूल)

बनाने का तरीका
1. प्याज को काट कर पीस लें और इसका रस निकाल लें। 
2. अब विटामिन ई ऑयल के लिए इसके एक कैप्सूल से तेल निकालें।
3. फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

इस्तेमाल करने का तरीका
1. इसे इस्तेमाल करने से पहले आईब्रोज को टिशू से साफ करें।
2. फिर तैयार मिश्रण को कॉटन स्वैप के साथ आईब्रोज पर लगाएं।
3. 10 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
4. इस प्रक्रिया को सप्ताह हर दूसरे दिन इस्तेमाल करें।

Back to top button