हरियाणा में 58 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, अब मैदान में बचे 239 कैंडिडेट्स

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर हुए नामांकनों की जांच के दौरान निर्वाचन आयोग ने 58 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं, जिसके बाद अब चुनावी रण में 239 प्रत्याशी बाकि बचे हैं। बुधवार को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन तक 297 उम्मीदवारों ने 370 नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार को इनकी जांच के दौरान 239 नामांकन ही वैध मिले।

अब 9 मई दोपहर तक तक नामांकन वापस लेने का समय है। 9 मई को तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलाट किए गए जाएंगे। लिहाजा गुरुवार को ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि चुनावी दंगल में कितने उम्मीदवार रहेंगे।

वर्ष 2019 में चुनाव में 360 नामांकन भरे गए थे, जिसमें से 257 वैध पाए गए थे और 87 को खामियां के चलते खारिज कर दिया गया था और 16 उम्मीदवारों ने चुनावी दावेदारी छोड़ दी थी। 10 सीटों पर 223 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इसके साथ ही करनाल विधानसभा के उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन भरे थे। नामांकनों की त्रुटियां जांचने के बाद 10 उम्मीदवारों की दावेदारी सही पाई गई है।

Back to top button