आज काशी के दौरे पर सीएम योगी, मोदी के आने से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा

  • वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अपने 2 दिवसीय संभावित दौरे पर काशी आ रहे हैं। पीएम के आने से पहले तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी रविवार को वाराणसी पहुंचे। उनके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, विधि न्याय एवं खेल युवा कल्याण राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, होमगार्ड एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री अनिल राजभर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश समेत कई दिग्गज काशी में मौजूद हैं।
    आज काशी के दौरे पर सीएम योगी, मोदी के आने से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा

    विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा

    – सीएम योगी ने काशी में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों के साथ ही पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। 
    – डीएम योगेश्वरराम मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले स्थलों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर लें। 
    – इसके बाद उनका कार्यक्रम सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट जाने का था, लेकिन वो कैंसिल हो गया। ये कार्यक्रम इस लिए कैंसिल हुआ कि अलवर के भाजपा सांसद एवं अस्थल बोहर मठ के महंत चांदनाथ का निधन हो गया। सीएम उनके अंतिम दर्शन के लिए जाएंगे।

    22 सितंबर को पीएम मोदी का संभावित विजिट और प्रोग्राम

    – 305 करोड़ की लागत से 43445 स्कवायर मीटर में बने ट्रेड फैसलिटी सेंटर बड़ा लाल पुर का लोकार्पण करेंगे।
    – 99 .33 करोड़ की लागत से 923.95 मीटर लम्बाई की गंगा नदी पर बने सामनेघाट पुल का लोकार्पण करेंगे।
    – 8513.09 लाख की लागत से गंगा नदी पर बने बलुआघाट पुल का भी चाली करेंगे।
    – चोलापुर में बने 80 लोगों के लिए बैरक का जायजा लेंगे।

    इसे भी देखें:- सौ करोड़ यूनिट बिजली, 10 हजार गांवों में पानी, ये हैं सरदार सरोवर बांध के बड़े फायदे

    – 9 करोड़ की लागत से बने लाइट एंड साउंड शो और बुद्धा पार्क और एसटीपी पहाड़िया का लोकार्पण करेंगे।
    – अमृत योजना के तहत पार्को का सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ क्षेत्र में अन्न क्षेत्र का शिलान्यास, रमना एसटीपी का शिलान्यास और शहरी क्षेत्र में सीवेज वर्क शिलान्यास करेंगे।
    – इसके बाद डीएलडब्लू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए 60 मीटर लंबा पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं, गोकुल मिशन के तहत गायो के रहने के लिए विशाल काउ शेड बनाया जाएगा।
    – आरोग्य केंद्र में पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान की पूरी व्यवस्था किया जा रहा है। अस्सी घाट स्वक्षता का जायजा लेने भी पीएम जा सकते है।

Back to top button