एपल के अपकमिंग अपडेट में मिलेंगे AI फीचर्स

Apple अपने iOS 18 अपडेट को लेकर चर्चा में है। इस अपडेट में AI फीचर्स को शामिल किया जाएगा। ये फीचर मिलने के बाद आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। अपकमिंग अपडेट को एपल जून में होने वाले WWDC इवेंट 2024 के दौरान पेश करने वाला है।

लेकिन उससे पहले इस अपडेट को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं। यहां कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जान रहे हैं जो एपल के इस अपडेट में iPhone यूजर्स को मिल सकते हैं।

iOS अपडेट में मिलेंगे ये फीचर
स्मार्टर सिरी: रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18 में सिरी, स्पॉटलाइट, शॉर्टकट, एपल म्यूजिक, मैसेज, हेल्थ, कीनोट, नंबर, पेज के लिए जेनरेटिव एआई फीचर्स को शामिल किया जाएगा। ये सभी फीचर Apple के ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) द्वारा संचालित होंगे। अपडेट मिलने के बाद एपल सिरी पहले से बेहतर हो जाएगा।

कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन: एपल के अगले अपडेट में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन के लिए नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें होम स्क्रीन ग्रिड पर कहीं भी यूजर्स अपने हिसाब से ऐप रख पाएंगे।

कैलकुलेटर रिवैम्प: iOS 18, iPadOS 18 और macOS 15 में कैलकुलेटर ऐप की सुविधा को और भी बेहतर किया जाएगा। इसमें एक साइडबार भी शामिल होगा जो कैलकुलेशन्स को लिस्टेड करता है।

सफारी ब्राउजिंग असिस्टेंट: सबसे बड़े फीचर्स में से एक सफारी ब्राउजिंग असिस्टेंट की सुविधा है। IOS अपडेट में ये जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

नेक्स्ट जेनरेशन कारप्ले: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन कारप्ले की सुविधा एपल के आने वाले अपडेट में शामिल की जा सकती है और ये भी उम्मीद है कि ये कुछ मामलों में iOS 17 के कुछ वर्जनों के साथ कम्पैटिबल होगी।

कब आएगा अपडेट?
Apple का iOS अपडेट 10 जून को आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 (WWDC) में पेश किया जाएगा। इस इवेंट के कुछ समय बाद इसका पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया जाएगा और इस साल के अंत तक यह अपडेट iPhone यूजर्स को मिल सकता है।

Back to top button