समलैंगिक होने के आरोप में ISIS ने की 10 लोगों की हत्या

बेरुत (22 सितंबर): आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिहादी आतंकियों ने एक लड़के समेत 10 लोगों की हत्या कर दी। आतंकियों ने सेंट्रल और उत्तरी सीरिया में इन लोगों की हत्या समलैंगिक (गे) होने के आरोप में की।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियन ऑवसर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जानकारी दी कि इन आतंकियों ने सेंट्रल सीरिया के होम्स प्रांत के रस्तान में सात लोगों की गोली मारकर हत्या की। इन लोगों पर समलैंगिक होने का आरोप था।
इसके अलावा दो युवकों और एक लड़के की हत्या उत्तरी एलेप्पो प्रांत के ह्रेतान कस्बे में की। इनपर भी समान आरोप ही थे। ऑबसर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इसकी जानकारी दी। उन्होने बताया कि ये हत्याएं सार्वजनिक रूप से की गई। लेकिन आईएस लड़ाकों ने मौके पर मौजूद सभी कैमरों को नष्ट कर दिया। जिनका हत्यायों की विडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
गौरतलब है, इस तरह के एक और मामले में आईएस ने दो समलैंगिक महिलाओं को भी गला काटकर छत से फिंकवा दिया था। आईएस जून 2014 में अपने राज्य की घोषणा करने के बाद से अब तक 3000 लोगों से ज्यादा की हत्या कर चुका है। जिनमें 1800 नागरिकों की हत्यायें शामिल हैं।