पंजाब: 13 मई तक रद्द रहेगी इस रूट की ट्रेन्स

 शंभू स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की वजह से अंबाला से पंजाब आने वाला रेल ट्रैक बंद पड़ा है जिसके चलते रोजाना सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इसी क्रम में विभिन्न ट्रेनों को शार्ट टर्मीनेट किया जा रहा है जबकि दर्जनों ट्रेनों को रोजाना दूसरे रूटों के जरिए अमृतसर, पठानकोट व अन्य स्टेशनों तक भेजा जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे द्वारा नई सूची जारी करते हुए 13 मई तक के लिए सैकड़ों ट्रेनों को डायर्वट किया गया है व कईयों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है। ओल्ड दिल्ली व अंबाला कैंट से शार्ट टर्मीनेट की गई ट्रेनें में 14661-14662 (बड़मेर-जम्मूतवी), 15211-15212 (दरभंगा-अमृतसर) ट्रेनें विशेष तौर पर शामिल हैं। उक्त ट्रेनें 14 मई तक के लिए टर्मीनेट रहेगी।

इसी तरह से 13 मई तक के लिए रद्द की गई ट्रेनों में जालंधर व कैंट स्टेशन की महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 14033-14034 (ओल्ड दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा), 12497-12498 (अमृतसर-दिल्ली, शान-ए-पंजाब), 22429-22430 (ओल्ड दिल्ली-पठानकोट), 12459-12460 (नई दिल्ली-अमृतसर), 12053-12054 (अमृतसर-हरिद्वार), 14681-14682 (नई दिल्ली-जालंधर सिटी), 14653-14654 (अमृतसर-हिसार), 14629-14630 (चंडीगढ़-फिरोजपुर), 12411-12412 (अमृतसर-चंडीगढ़), 12241-12242 (अमृतसर-चंडीगढ़), 04689-04690 (अंबाला कैंट-जालंधर सिटी) आदि ट्रेनें विशेष तौर पर शामिल हैं। ट्रेनें रद्द होने से जहां एक तरफ यात्रियों को भारी परेशानी पेश आ रही है वहीं ट्रेनों के रूट डायर्वट होने के कारण सभी ट्रेनें देरी से पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 14618 (अमृतसर-पूर्णियां कोर्ट) के पहुंचने पर स्टेशन पर भारी रश लग गया। लेबर से संबंधित सैकड़ों लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते हुए नजर आए। उक्त ट्रेन अपने समय से घंटों की देरी से पहुंची थी और स्टेशन पर आए लोगों को इस ट्रेन के आने संबंधित कोई सूचना ही नहीं थी। जब लोगों को इस ट्रेन के आने का पता चला तो टिकट काऊंटर पर भारी भीड़ हो गई। यात्री कैसे भी करके इस ट्रेन की टिकट लेने में जुट गए। इसके बाद यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ते देखा गया।

दरभंगा, जम्मूतवी, कलकत्ता आदि ट्रेनों के रूट रहेंगे डायर्वट
इसी 
तरह से जालंधर से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के रूटों को डायर्वट किया गया है। इनमें 12425 (नई दिल्ली-जम्मूतवी), 12445 (नई दिल्ली-कटरा), 13151 (कलकत्ता-अमृतसर), 18237 (कोरबा-अमृतसर), 18103 (टाटा नगर-अमृतसर), 22423 (गोरखपुर-अमृतसर), 22551 (दरभंगा-जम्मूतवी), 13005 (हावरा-अमृतसर), 12355 (पटना-जम्मू), 22445 (कानपुर-अमृतसर), 20807 (विशाखापटना-अमृतसर), 12013 (नई दिल्ली-अमृतसर), 12903 (मुंबई सैंट्रल-अमृतसर), 22461 (कटड़ा-दिल्ली), 12311 (कोलकाता-अमृतसर), 14605 (ऋषिकेश-जम्मू) सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

सुबह रश के बाद दोपहर तक खाली रहा स्टेशन
सुबह 
कोर्ट गाड़ी आने के समय यात्रियों का हुजूम ट्रेन के जरिए आगे निकल गया, जिसके बाद स्टेशन पर सन्नाटा पसरा नजर आया। इसके चलते दूर-दूर तक प्लेटफार्म खाली नजर आ रहे थे। कुछ घंटों तक काऊंटर इत्यादि के पास भी यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई। शाम को दोबारा से भीड़ हुई और बाद में चहलपहल से माहौल बदला।

कामकाजी लोग हो रहे बेहद प्रभावित
विभाग 
द्वारा ट्रेनों के रद्द किए जाने के कारण हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अभी आने वाले दिनों में भी यात्रियों को किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही। यात्री मनीष कुमार का कहना था कि व्यापार के सिलसिले से पंजाब आने वालों को बसों में भी परेशानी हो रही है और ट्रेनों में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उनका कहना है कि जो स्थिति बनी हुई है रेलवे को उसका कोई ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे लोगों को इस दिक्कतों से निजात मिल सके।

Back to top button