अब SMS के जरिए कर सकते हैं आधार को पैन कार्ड से लिंक, जानें कैसे…

आयकर विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च 2019 से 30 सितंबर 2019 तक बढ़ा दी है। आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है, ऐसा न होने की स्थिति में आपके आयकर रिटर्न (ITR) को प्रोसेस्ड नहीं किया जाएगा और आयकर विभाग की अधिसूचना के अनुसार 50,000 रुपए से अधिक का कोई भी बैंकिंग ट्रांजेक्शन संभव नहीं होगा।

ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकता है। कोई भी व्यक्ति आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर लॉग इन करके, एक फॉर्म डाउनलोड करके, आवश्यक जानकारी भरकर और इसे ऑनलाइन जमा करके अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया लंबी हो सकती है और ऐसा हो सकता है कि कोई व्यक्ति आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक न कर पाएं।

SC ने टाली मोदी-शाह मामले की सुनवाई, कहा- अब EC के फैसले का इंतजार

जो लोग इंटरनेट के उपयोग में इतने सहज नहीं हैं, तो वे केवल एक SMS भेजकर ऐसा कर सकते हैं। SMS के लिए एक फॉर्मेट है जिसे कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड के साथ रिजस्टर्ड मोबाई नंबर से 567678 या 56161 पर भेज सकता है। SMS का फॉर्मेट ‘UIDPAN<12 Digit Aadhaar><10 Digit PAN> है। मान लीजिए किसी का आधार कार्ड नंबर 123456789012 है और पैन कार्ड नं ABCDE1234F है, तो SMS का फॉर्मेट ‘UIDPAN 123456789012 ABCD121234F होगा।

टाइप करें UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F

इस मैसेज को अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेजें।

मैसेज भेजने के बाद, आपको एक SMS के माध्यम से इस संदेश की रिसीट प्राप्त होगी और फिर

कुछ दिनों के बाद, आपको उसी मोबाइल पर SMS के माध्यम से पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड की लिंकिंग मिलेगी। 

Back to top button