भोपाल रेल्वे स्टेशन: 10 अगस्त से 6 गुना तक बढ़ जाएगा पार्किंग शुल्क

  • भोपाल.भोपाल स्टेशन की चार में से तीन पार्किंग के रेट 10 अगस्त से बढ़ जाएंगे। चार पहिया वाहन को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में 24 घंटे खड़ा करने पर 120 रुपए चुकाना होंगे। अभी इसके 20 रुपए लगते थे। दो पहिया वाहन के कम से कम 10 रुपए देना पड़ेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा नए पार्किंग कांट्रेक्ट के साथ ही यह रेट बढ़ा दिए जाएंगे।
    भोपाल रेल्वे स्टेशन: 10 अगस्त से 6 गुना तक बढ़ जाएगा पार्किंग शुल्क

    ये भी पढ़े: अभी-अभी: स्टेशन के नाम रखने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में नेताओं ने मचा दिया हड़कंप

    भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर स्थित दो पहिया पार्किंग को छोड़कर अन्य तीन में नए रेट सबसे पहले लागू होंगे। जबकि प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर आरपीएफ थाने के पास मौजूद दो पहिया पार्किंग का कांट्रेक्ट नवंबर में पूरा होगा, उसके बाद ही वहां पर नए रेट लागू हो सकेंगे। रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी का कहना है कि 10 से 15 अगस्त तक स्टेशन की पार्किंग के कांट्रेक्ट जैसे-जैसे अलॉट होंगे, नए रेट लागू हो जाएंगे। हबीबगंज स्टेशन पर बंसल कंस्ट्रक्शन अपने हिसाब से नए रेट लागू कर सकेगा।

     
     
Back to top button