जम्मू कश्मीर: राजोरी के साड्डा व कंथोल में फिर दिखे संदिग्ध

जम्मू संभाग के जिला राजोरी जिले के कालाकोट उपमंडल के साड्डा और कंथोल क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों ने कुछ बंदूकधारी संदिग्ध लोगों को घूमते हुए देखा। इसके बाद सेना को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना ने तत्काल पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर दोनों इलाकों की घेराबंदी कर संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

राजोरी के अन्य इलाकों अड़गी, डणा, दलहोड़ी, थन्नामंडी के भंगाई, शाहदरा शरीफ, डीकेजी, आजमाताबाद में सर्च ऑपरेशन बुधवार को भी जारी है। इलाकों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमें पैरा कमांडो और ड्रोन की मदद से चप्पा-चप्पा खंगाल रही हैं।

बता दें कि 23 अप्रैल को राजोरी के शाहदरा शरीफ के टोपा कुंडा गांव में समाज कल्याण विभाग के जूनियर असिस्टेंट मोहम्मद रजाक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुंछ के सुरनकोट में वायुसेना के काफिले पर हमला कर जवान को बलिदान कर दिया। दोनों जिलों में छिपे आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Back to top button