बसंतगढ़ मुठभेड़: आतंकियों की तलाश में 10 दिन बीते, अभी नहीं मिला कोई सुराग

उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार को 11वें दिन भी तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक दहशतगर्दों का कोई सुराग नहीं मिला है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर पहाड़ी और जंगली इलाकों को डॉग स्क्वॉयड, ड्रोन की मदद से खंगाला जा रहा है।

सियोजधार टॉप के इलाकों में चप्पे-चप्पे को खंगाला जा चुका है। सेना, सीआरपीएफ, पुलिस, एसओजी ने चुनाली क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। एसडीपीओ रामनगर मंजीत सिंह ने बताया कि जिस जगह पर आतंकी होने की सूचना मिली थी, वहां मंगलवार को भी तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा।

वीडीजी के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता
पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने सोमवार को बसंतगढ़ के पोनारा इलाके का दौरा किया था। इस दौरान मुठभेड़ में बलिदान हुए वीडीजी मोहम्मद शरीफ के घर जाकर सांत्वना प्रकट की। डीजीपी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू जोन आनंद जैन, डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट, एसएसपी जोगिंदर सिंह की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।

Back to top button