नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज

पटना. नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीजेआई राजेंद्र मेनन ने याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने बोमई केस का हवाला दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग हो कर भाजपा के साथ सरकार बनाई थी। जिसको लेकर तीन याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। राजद विधायक ने भी दायर किया था याचिका…
नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज
 
– हाईकोर्ट में एक याचिका बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की और से दायर किया गया था। 

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

– सरोज के वकील ने कहा कि याचिका में यह भी जिक्र किया गया है कि राज्यपाल ने राजद को समय नहीं दिया। 
– भाजपा और जदयू गठबंधन को चुनाव में जनादेश नहीं मिला था। 
– जनादेश महागठबंधन सरकार को मिला था। महागठबंधन से अलग होकर जदयू को भाजपा के साथ सरकार बनाना जनता के साथ

धोखा है।
– एक याचिका सरोज दूबे और एक अन्य ने दायर की थी।
 
 
 
Back to top button