गुजरात में हीरे के सहारे राजनीति तराश रहे राहुल गांधी

नोटबंदी के एक साल होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के सूरत में हैं। वहां मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले उनकी बात नहीं सुनी गई। राहुल बोले कि जीएसटी में पांच स्लैब नहीं होने चाहिए और सबसे ज्यादा टैक्स 18 प्रतिशत होना चाहिए था। इस बातचीत में नोटबंदी को शामिल किया जा सकता है।\
गुजरात में हीरे के सहारे राजनीति तराश रहे राहुल गांधीराहुल ने इस दौरान सूरत के वरछा में एक डॉयमंड यूनिट का भी दौरा किया। वहीं बीते शुक्रवार को उन्होंने वरछा में ही एक जनसभा को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था।

इससे पहले नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा था कि नोटबंदी एक त्रासदी है, हम लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं, जिनके जीवन और आजीविका को प्रधानमंत्री के निर्णय ने बर्बाद कर दिया।

गुजरात में अगले महीने 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। 

Back to top button