इस दिशा में लगा आईना रोकता देता है आपके घर की तरक्की

आजकल शीशा हर घर में मिलता है। घर से बाहर जाते समय आइने में एक बार खुद को निहारने से तसल्ली सी मिल जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत जगह पर रखा आइना आपकी जिंदगी की सूरत बिगाड़ भी सकता है। वास्तुसास्त्र में भी दर्पण को बहुत अहमियत दी गई है और इसे लगाने की सही दिशा और जगह तय की गई है।
क्या है दर्पण की सही दिशा:
अगर घर में आइना उत्तर दिशा में लगा हो तो इससे घर में सुख-शांति बढ़ती है और काम में तरक्की के साथ-साथ समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है।
घर की दक्षिण दिशा में आइना ना लगाएं। इससे घर के सदस्य बीमार रहने लगते हैं। पति-पत्नि के बीच झगड़ें का कारण दक्षिण-पूर्व में रखा आइना भी हो सकता है।

घर में रखें बस यह एक चीज कभी नहीं आएगी कंगाली

रात को सोते समय दर्पण में पलंग की परछाई नहीं दिखनी चाहिए। इसके लिए दर्पण को बैड से दूर रखें। वरना घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और पति-पत्नी के बीच तनाव पनप सकता है।
अगर आप घर में धुंधले आइना का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे अभी हटा दें। अच्छी क्वालिटी के आइने ही जीवन में सुख-शांति स्थापित कर सकते हैं।
Back to top button