बागेश्वर: भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर, पानी और कीचड़ से घिरे घर…

बागेश्वर में बुधवार की रात तक हुई बारिश से नगर के साथ ही कपकोट में जबरदस्त तबाही देखने को मिली है। बारिश से जिला मुख्यालय के मंडलसेरा में कुंती नाला उफान पर आ गया। नाला उफान में आने से रातभर लोग दहशत में रहे। मंडलसेरा के साथ ही कई स्थानों पर जलभराव हो गया। मंडलसेरा में कई घरों में पानी और मलबा घुस गया। जिससे लोग परेशान है।
कपकोट में सड़क पर खड़ी बीआरओ की पोकलेन बहकर गधेरे में जा गिरी। जिला अस्पताल में वार्ड में पानी भर गया, मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। देर रात को बागेश्वर, कपकोट समेत कई स्थानों पर बिजली गुल रही। बिजली ना होने से कपकोट सीएचसी में एक्स-रे भी नहीं हो पा रहे हैं। ठाकुरद्वारा में नाले के उफान पर आने से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों पर आया मलबा आ गया।