राजीव कुमार को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई सीबीआई की टीम, मिला…

शारदा चिटफंड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की लोकेशन मिल गई है. सीबीआई की एक टीम कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स से लोकेशन की तरफ निकल चुकी है. राजीव कुमार को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.

एक टीम लोकेशन की तरफ रवाना हुई है तो दूसरी टीम राजीव कुमार के कोलकाता स्थित 34, पार्क स्ट्रीट आवास पर डटी हुई है. राजीव कुमार की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. कुमार से जुड़े पांच ठिकानों पर सीबीआई टीम छापेमारी कर रही है.

राजीव कुमार को अंतिम बार सार्वजनिक रूप से शुक्रवार को देखा गया था, जब कोलकाता हाईकोर्ट ने घोटाले में उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत वापस ले ली थी.

राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने राजीव से संबंधित जानकारी मांगने वाले सीबीआई के एक पत्र का औपचारिक जवाब देते हुए कहा कि नौ सितंबर से 25 सितंबर तक के आधिकारिक अवकाश पर चल रहे कुमार से इसके बाद से संपर्क नहीं हो सका है.

अगर भारत उठा ले ये कदम, तो पाक को तुरन्त खोलना पड़ेगा पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस

शारदा पोंजी स्कीम घोटाले में राजीव कुमार को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. नोटिस के बावजूद राजीव कुमार सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए. बीते शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने कुमार की गिरफ्तारी पर से रोक हटा दी थी.

सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने सोमवार को एक पत्र में सीबीआई को बताया था कि नोटिस राजीव कुमार के आधिकारिक आवास पर भेजी गई थी और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार किया गया. पत्र में डीजीपी ने कहा था कि कुमार ने अपने वकील के माध्यम से उन्हें सूचित किया था कि वह 25 सितंबर तक छुट्टी पर हैं.

Back to top button