बाराबंकी के बाबा कुटी के पास हुआ दर्दनाक हादसा में मृतक और घायलों को लखनऊ किया गया रेफर

उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में बीती रात (मंगलवार) करीब 11 बजे प्राइवेट बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक नवजात शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार लोगों को हल्‍की-फुल्‍की चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को पुलिस की मदद से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया।

ये है पूरा मामला 

घटना निंदूरा क्षेत्र के बडूडूपुर थानाक्षेत्र के बाबा कुटी के पास हुई। दरअसल, महमूदाबाद सीतापुर की तरफ से सत्‍संग के लागों को जनपद महाराजगंज ले जा रही बस (डीएल 1 पीबी 3646) की टक्‍कर लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रही बोलेरो (यूपी 34 एवी 6179) से हो गई। घटना में बोलेरो सवार एक नवजात शिशु की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हुए। आननफानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाराबंकी के सीएचसी ले लाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आठ की हालत गंभीर देख लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सभी घायल व मृतक सीतापुर जिले के निवासी हैं।

ये है मृतकों कर सूची

  • राम भूखन पुत्र मुरली (30), सीतापुर निवासी 
  • मुन्‍नी पांडेय (40) पत्‍नी कौशल किशोर पांडेय, सीतापुर निवासी 
  • बोलेरो चालक रमेश (40), सीतापुर निवासी 
  • मैनी (30) उर्फ सोनापती पत्‍नी सोने लाल, सीतापुर निवासी 

घायलों की सूची 

  • गुडडी (25) पत्‍नी राम कुमार , सीतापुर निवासी 
  • कमला (50) पत्‍नी हरिद्वारी , सीतापुर निवासी 
  • राम कुमार (28) पुत्र राम आसरे , सीतापुर निवासी 
  • हरिद्वारी (52) पुत्र मेडईदास , सीतापुर निवासी 
  • अनीता (तीन वर्ष) पुत्री सोने लाल , सीतापुर निवासी 
  • कौशल किशोर पांडेय पुत्र सोहनलाल पांडेय , सीतापुर निवासी 
  • नवजात शिशु (आठ दिन) पुत्र राम कुमार , सीतापुर निवासी 
  • कमलेश (30) पुत्र पैकरमा  , सीतापुर निवासी 
Back to top button