खुशखबरी: अब घर बैठे जमा करा सकेंगे हाउस टैक्स, सरकार देने जा रही है यह सुविधा

नगर निगम की वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी भवन कर जमा कराया जा सकेगा। खास बात यह है कि लोगों देय तिथि जैसी जरूरी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से मिल जाएंगी। यह व्यवस्था अप्रैल से लागू हो जाएगी।खुशखबरी: अब घर बैठे जमा करा सकेंगे हाउस टैक्स, सरकार देने जा रही है यह सुविधा

वहीं, मौजूदा समय में 60 प्रतिशत भवन करदाताओं का रिकॉर्ड अपडेट हो चुका है, बाकी काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। नगर निगम भवन करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था करने जा रहा है।

इसके तहत वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एप भी तैयार कराया जा रहा है। इसके तहत भवन करदाताओं का रिकॉर्ड अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। अप्रैल से निगम क्षेत्र के भवन करदाता मोबाइल एप से कर जमा करा सकेंगे।

कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली के मुताबिक ऑनलाइन व्यवस्था से भवन करदाताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्हें कब भवन कर जमा करना है और उसका भुगतान होने पर एसएमएस पहुंच जाएगा। 
हम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कर अनुभाग को ऑनलाइन कर रहे हैं। मोबाइल एप के जरिये लोग भवन कर जमा करा सकेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
Back to top button